महराजगंज: जनपद में सुबह से गर्मी के तापमान में लगातार इजाफा होता गया। 40 डिग्री के पारे के कारण दिनभर भीषण गर्मी से लोग तर बतर दिखाई दिए।
गुरूवार की शाम करीब सात बजे जब आसमान में बिजली की चमक दिखाई दी तो लोगों ने एहसास किया कि कहीं बारिश हो रही है।
पलक झपकते ही तेज आंधी चलने लगी।
तब भी लोगों को भरोसा नहीं था कि बारिश होगी।
करीब पंद्रह मिनट की आंधी के साथ बादलों की गडगडाहट और तेज बारिश ने अपनी दस्तक दी।
7 बजकर 47 मिनट तक बिजली की चमक के साथ बारिश का क्रम जारी रहा।
40 से घटकर पारा पहुंचा 34 डिग्री पहुंचा।

