Site icon Hindi Dynamite News

लगातार हादसों के बाद भी जनता नहीं बरत रही सावधानियां, प्रशासन के नाकों तले बेखौफ हो रही ट्रिपिलिंग यात्रा

महराजगंज: जनपद में ओवरलोडिंग भारी वाहनों की सड़कों पर आवाजाही भी लगातार जारी है और विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। । पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लगातार हादसों के बाद भी जनता नहीं बरत रही सावधानियां, प्रशासन के नाकों तले बेखौफ हो रही ट्रिपिलिंग यात्रा

महराजगंज: जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बेखौफ होकर एक बाइक पर तीन से चार सवारी प्रशासन के नाकों तले गुजर रहे हैं। यही नहीं पिकअप पर भी लोग लटककर यात्रा कर रहे हैं। ओवरलोडिंग भारी वाहनों की सड़कों पर आवाजाही भी लगातार जारी है और विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। 

पहला हादसा
अभी जल्द ही घुघली में दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन विद्यार्थियों की गाड़ियां आपस में टकरा गई थी। इसमें दो परीक्षार्थियों की मौत भी हो गई थी।

दूसरा हादसा 
बीते दिनों गोरखपुर सोनोली हाइवे पर एक बाइक पर सवार दो महिलाएं, दो बच्चे व पुरुष चालक गोरखपुर से सोनौली की तरफ जा रहे थे। जिसमें गाड़ी अनियंत्रित होने पर दो महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि बच्चे व एक पुरुष चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

हेलमेट भी नहीं
अधिकतर दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के तीन से चार सवार बैठे युवाओं को आसानी से देखा जा सकता है। बगैर हेलमेट और नियमों की धज्जियां उड़ाते ऐसे युवक सड़कों पर गुजरकर कानून को सीधे चुनौती दे रहे है। 

हूटरबाजी पर कार्रवाई
नगर कोतवाली की पुलिस भी तब हरकत में आई जब बाइकों पर बैठे बोर्ड परीक्षार्थी तीन-तीन सवारी गुजरते हुए हूटरबाजी कर रहे थे। करीब आधा दर्जन छात्रों के अभिभावकों को थाने पर बुलाया भी गया था। इसके बाद से अब तक इस दिशा में नगर में भी कोई अभियान नहीं चला।

अभी तक नहीं चला अभियान 
तमाम मार्ग दुर्घटनाओं में हुई मौतों के बावजूद अभी तक प्रशासन ने जनपद के सभी थानों पर मार्ग दुर्घटनाओं की रोकथाम की दिशा में कोई अभियान नहीं चलाया है। 

Exit mobile version