Site icon Hindi Dynamite News

इटावा: भंडारा वितरित कर रहे युवक की करेंट लगने से मौत, इलाके में हड़कंप

यूपी के इटावा में सोमवार को मंदिर में भंडारा वितरित कर रहे युवक की करेंट लगने से मौत की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इटावा: भंडारा वितरित कर रहे युवक की करेंट लगने से मौत, इलाके में हड़कंप

इटावा: जनपद के थाना पछायगांव क्षेत्र के नायकपुरा गांव में संकटादेवी मंदिर में रविवार शाम को आयोजित भंडारे के दौरान करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गई जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार रविवार देर शाम संकटा देवी मंदिर पर भंडारे का कार्यक्रम किया जा रहा था। गांव के ही 18 वर्षीय लवकुश पुत्र रामसिंह निवासी नायकपुरा भंडारे के कार्यक्रम में लोगों को भंडारा वितरित कर रहा था। इसी दौरान लवकुश को प्यास लगी और वह पास में लगी ठंडे पानी की मशीन से पानी पीने चला गया। पानी की मशीन में किसी कारण से करंट आ गया जिससे लवकुश करंट से छटपटाने लगा। उसके साथी युवक ने जल्दी से लकड़ी की मदद से मशीन का तार हटाया और लवकुश को उठाने का प्रयास किया। 

घटना को देखकर उसका साथी युवक उसको आनन-फानन में मोटर साइकिल पर रखकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसका परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

गांव के ही प्रमोद का कहना है कि युवक लव कुश भंडारे में लोगों गया हुआ था। पानी पीने के दौरान उसको करंट लग गया। वहां मौजूद लोगों पर चार पहिया वाहन थे लेकिन किसी ने उसको उपचार के लिए अस्पताल नही लाया गया। ऊपर से लोग वहां जयकारा लगाने लगे। समय से अगर उसको इलाज मिल जाता तो उसकी मौत नही होती।

मृतक के साथी युवक गौरव ने बताया कि हम लोग पानी पीने के लिए मशीन के पास पहुंचे वैसे ही मशीन में करंट से वह तड़पने लगा। मैंने जल्दी से मशीन का तार लकड़ी की सहायता से जब तक हटाया तब तक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। 

Exit mobile version