Site icon Hindi Dynamite News

इटावा दौरे पर निकले अखिलेश यादव का इकदिल में हुआ गजब स्वागत, जानिये पूरा अपडेट

इटावा के महेवा दौरे पर निकले सपा प्रमुख अखिलेश यादव का इकदिल में कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इटावा दौरे पर निकले अखिलेश यादव का इकदिल में हुआ गजब स्वागत, जानिये पूरा अपडेट

इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव शनिवार को इटावा के महेवा के दौरे पर हैं। इस बीच रास्ते में इकदिल के पास कार्यकर्ताओं का हुजूम देख उन्होंने अपना काफिला रोका और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने यहां पर अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सपा प्रमुख अखिलेश यादव महेवा ब्लॉक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में जा रहे थे। इकदिल पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। नगर पंचायत के होने वाले उप चुनाव प्रत्याशी प्रवीन कुमारी से उन्होंने बातचीत की। इस दौरान कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह देखा गया। 

इस दौरान बड़ी संख्या में सपाइयों ने माला फूल पहनाकर उनका स्वागत किया। 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत

इस मौके पर रोहित राजपूत, उत्तम राजपूत, महोम्मद अशर कुरैशी, सुरजीत दोहरे व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Exit mobile version