Site icon Hindi Dynamite News

देखिये VIDEO, यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर क्या बोले योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने आगामी चुनावों में भाजपा की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देखिये VIDEO, यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर क्या बोले योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना

एटा: निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिये यहां पहुंचे यूपी सरकार के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने आगामी विधान सभा चुनावों में भाजपा की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया। सुरेश खन्ना ने विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी और भाजपा राज्य में एक बार फिर पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनायेगी।

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जनआशीर्वाद यात्रा से भाजपा के उम्मीदवार जीत हासिल कर पुनः प्रदेश में सरकार का गठन करेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल मुद्दे विहीन है। सीएम योगी के नेतृत्व में सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश के विकास को अवरुद्ध नही होने दिया है।  कोविड की विषमताओं के बीच भी लगातार दौरे कर सीएम ने प्रदेश में सबसे कम जनहानि होने दी।

उन्होंने फिरोजाबाद में रहस्यमयी बुखार के चलते होने वाली मौतों के आंकड़े छुपाने के आरोपों पर कहा कि सरकार पर विपक्षी दलों का यह आरोप बेबुनियाद है। सरकार ने पता लगते ही प्रदेश व देश के शीर्ष संस्थाओं के एक्सपर्ट की टीम को जांच के लिए लगा दिया है। 

सुरेश खन्ना के इस दौरे के दौरान जिले के डीएम अंकित अग्रवाल और सभी जिलास्तरीय अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।

Exit mobile version