Site icon Hindi Dynamite News

Entertainment News: कंगना रनौत को झटका, फिल्म इमरजेंसी पर जानिये बड़ा अपडेट

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यह अपडेट कंगना रनौत के लिये किसी बड़े झटके से कम नहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Entertainment News: कंगना रनौत को झटका, फिल्म इमरजेंसी पर जानिये बड़ा अपडेट

नयी दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों को मुख्य कारण बताते हुए कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को बांग्लादेश में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इससे पहले अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को भी बांग्लादेश में रिलीज करने से रोक दिया गया था। हालांकि कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की भूल भुलैया 3 और राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 जैसी फिल्मों को पड़ोसी देश में लाया गया था।

भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित भारत में आपातकाल के उथल-पुथल भरे दौर को दर्शाती है।

बांग्लादेश में इमरजेंसी की स्क्रीनिंग को रोकने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है। प्रतिबंध फिल्म की विषय-वस्तु से कम और दोनों देशों के बीच चल रही राजनीतिक गतिशीलता से अधिक जुड़ा है।

 यह फिल्म बांग्लादेश के 1971 के स्वतंत्रता संग्राम में भारत की भूमिका को दर्शाती है, जिसमें बांग्लादेश के जनक शेख मुजीबुर रहमान को दिए गए समर्थन पर प्रकाश डाला गया है। इसमें बांग्लादेशी चरमपंथियों के हाथों रहमान की हत्या को भी दर्शाया गया है, जिसे प्रतिबंध का एक कारण माना जाता है।

आपातकाल को अपनी रिलीज में देरी का सामना करना पड़ा है। शुरुआत में, यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को देश भर के सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से मंजूरी प्रमाण पत्र प्राप्त करने में विफल रहने के बाद इसमें देरी हुई। भारतीय कानूनों के अनुसार, फिल्मों को CBFC से मंजूरी लेनी होती है, जो सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए आवश्यक है।

Exit mobile version