Site icon Hindi Dynamite News

Entertainment News: अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर पहली बार नई कॉमेडी मेरे हसबैंड की बीवी में साथ आए

अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर पहली बार नई कॉमेडी मेरे हसबैंड की बीवी में साथ आए हैं। निर्माताओं ने हाल ही में दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर दिखाया, जिसमें तीनों के प्रेम संबंधों की एक झलक दिखाई गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Entertainment News: अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर पहली बार नई कॉमेडी मेरे हसबैंड की बीवी में साथ आए

नई दिल्ली : अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर पहली बार नई कॉमेडी मेरे हसबैंड की बीवी में साथ आए मेरे हसबैंड की बीवी एक संपूर्ण पैकेज है जो आपको इस पारिवारिक मनोरंजक फिल्म को इस फरवरी में अपनी देखने की सूची में शामिल करने के लिए मजबूर कर देगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ट्रेलर में उनकी अस्त-व्यस्त दुनिया की झलक दिखाई गई है-अर्जुन ने भूमि के पति की भूमिका निभाई है, जो रेट्रोग्रेड एम्नेसिया से पीड़ित है और 5-6 साल की अपनी याददाश्त खो देती है।

जबकि प्रभलीन ठीक हो जाती है, अंकुर के मन में अंतरा (रकुल प्रीत सिंह) के लिए भावनाएं विकसित हो जाती हैं – और वह खुद को 'पूर्व प्यार' और 'वर्तमान दिलदार' के बीच फंसा देता है।

इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है, जब अंकुर को एक विकल्प चुनना होता है, यह एक संघर्ष है कि कौन उसे जीतता है, और वह अंत में किसे चुनता है।

फिल्म में डिनो मोरिया, हर्ष गुजराल और शक्ति कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। पंचलाइन और विचित्रताएं इस फिल्म को पूरी तरह से पैसा वसूल अनुभव बनाने का वादा करती हैं। 

फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। उन्होंने पहले हमें पति पत्नी और वो (2019) और खेल खेल में (2024) जैसी फिल्में दी हैं। 

यह फिल्म वाशु भगनानी और पूजा फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है, और वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा निर्मित है।

यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Exit mobile version