Site icon Hindi Dynamite News

IPL 2021: आईपीएल के बचे हुए मैच नहीं खेल सकेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, ये है बड़ी वजह

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बचे हुए बाकी के मैच कहां और कब होंगे अभी इस बारे में कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है। वहीं दूसरी ओर ईसीबी ने ये जानकरी दी है की आईपीएल के बाकी बचे हुए मैच इग्लैंड के खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IPL 2021: आईपीएल के बचे हुए मैच नहीं खेल सकेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, ये है बड़ी वजह

लंदन: आईपीएल के बचे हुए मैच जब भी जहां भी शुरू हो, उसमें इंग्लैंड के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के खेलने की संभावना कम है। इंग्लैंड की पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने इसकी जानकारी दी है।

ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा है कि- हमें नहीं पता कि आईपीएल के बाकी मैचों का शेड्यूल क्या होगा और ये कब और कहां होंगे। इस सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों से हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। 

जाइल्स ने कहा कि गर्मियों में इंग्लैंड टीम का काफी व्यस्त शेड्यूल है और प्रबंधन अपने खिलाड़ियों की देखभाल करना चाहता है। आइपीएल के बाकी मैच कहां या कब होने वाले हैं? इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद से हमारा काफी व्यस्त कार्यक्रम है। हमें टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज खेलना है। यही नहीं भारतीय टीम भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आ रही है। अगस्त में सीरीज होगी।

बता दें कि कोरोना के कारण आईपीएल का मैच स्थगित कर दिया गया है। कुछ खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद पिछले हफ्ते इसे स्थगित कर दिया गया। अब बीसीसीआइ बाकी के बचे मैचों को आइसीसी टी-20 विश्व कप से पहले सितंबर में इसे आयोजित कराने की ताक में है।  

Exit mobile version