Encounter in Roorkee: पुलिस ने वांछित बदमाश को कैसे फंसाया जाल में

उत्तराखंड में लगातार मुठभेड़ के बाद भी अपराधों में सक्रिय बदमाशों को पुलिस का थोड़ा भी खौफ नहीं है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2025, 1:33 PM IST

रुड़की: उत्तराखंड के रुड़की में वाहन चेकिंग के दौरान रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने सिविल अस्पताल में कराया भर्ती कराया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार बदमाश की पहचान शेरखान निवासी पुरकाजी, मुजफ्फरनगर के रुप में हुई है। गिरफ्तार बदमाश 25 हजार का घोषित इनामी भी है।

बता दें कि दोनों बदमाश जैन मंदिर में लाखों की चोरी के मामले में शामिल थे। 

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात करीब 11:30 बजे मंगलौर कोतवाली पुलिस लिब्बरहेड़ी गांव के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गए। 

पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बाइक सवार एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि गोली लगने से जख्मी हुआ बदमाश और फरार बदमाश दोनों मंगलौर में पिछले दिनों जैन मंदिर में हुई चोरी की घटना में शामिल थे। जिसमें एक बदमाश शेरखान निवासी पुरकाजी, मुजफ्फरनगर यूपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है और फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Published : 
  • 13 January 2025, 1:33 PM IST