Site icon Hindi Dynamite News

डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, कनेडियन मटर की तस्करी मामले में चौकी प्रभारी सहित 10 आरक्षी लाइन हाजिर

नेपाल-भारत से मटर तस्करी मामले में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर हुआ है। इस मामले में मंगलवार को सिसवा चौकी प्रभारी सहित 10 आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, कनेडियन मटर की तस्करी मामले में चौकी प्रभारी सहित 10 आरक्षी लाइन हाजिर

महराजगंजः नेपाल-भारत से मटर तस्करी लाइन को लेकर पुलिस की आपसी विवाद के बाद मंगलवार को सिसवा चौकी प्रभारी सहित 10 आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ ने रविवार को इस मामले को लेकर एक खबर प्रकाशित की थी। इस खबर में सिपाही और चौकी प्रभारी के बीच कनेडियन मटर के तस्करी मामले के बारे में लिखा गया था। 

पुलिस लाइन हाजिर की लिस्ट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रशासन के शह पर कनेडियन मटर तस्करी सिसवा में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। रविवार को लाइन को लेकर चौकी इंचार्ज और सिपाही में विवाद हो गया था, सिपाही शरद यादव ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ एक वीडियो बना कर वायरल कर दिया जिस पर चौकी इंचार्ज ने कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए सिपाही के खिलाफ विभागीय रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। जिसके बाद विडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मंगलवार की सुबह सिसवा चौकी प्रभारी सहित 10 आरक्षी को पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया।

जिन लोगों को लाइन हाजिर किया गया उनके नाम 
1. आरक्षी शरद यादव
2. आरक्षी बृजेश रावत
3. आरक्षी मुलायम चौहन
4. आरक्षी अभय शंकर यादव
5. आरक्षी रोशन यादव
6. आरक्षी अवनीश कृष्ण
7. आरक्षी आनन्द कुमार यादव
8. आरक्षी प्रशान्त पाल
9. आरक्षी राहुल गौतम
10. आरक्षी तूफान सिंह यादव

Exit mobile version