Site icon Hindi Dynamite News

सिसवा की युवती ने शिक्षा विभाग के SRG पर लगाये ये गंदे आरोप, निदेशक ने मांगा BSA से रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के सिसवा निवासी एक युवती ने शिक्षा विभाग के स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) के पद पर तैनात एक कर्मचारी पर बैड टच का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिसवा की युवती ने शिक्षा विभाग के SRG पर लगाये ये गंदे आरोप, निदेशक ने मांगा BSA से रिपोर्ट

महराजगंज: जनपद का शिक्षा विभाग लगातार अपने कार्यों की वजह से चर्चाओं में बना हुआ है। ताजा मामला सिसवा का है, जहां एक युवती ने शिक्षा विभाग के स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) के पद पर तैनात एक कर्मचारी पर बैड टच का आरोप लगाया है।

इसके साथ ही युवती ने उसका फोटो व वीडियो बनाकर उसके साथ छेड़छाड़ समेत तमाम आपत्तिजनक व्यवहार करने की शिकायत की है।

बीएसए कार्यालय 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अब उप शिक्षा निदेशक ने इसका संज्ञान लेते हुए जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखते हुए कहा है कि इस शिकायत पर जांच करते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें। साथ ही साथ कार्यवाही करके अवगत कराए।

नहीं जानते आरोप लगाने वाली युवती को

इस संबंध में जब डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने शिक्षा विभाग में तैनात एसआरजी से बात की तो उन्होंने बताया कि वे इस युवती को नहीं जानते हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले उनके पास सिसवा पुलिस चौकी से पूछताछ के लिए फोन आया था लेकिन इस नाम की किसी भी युवती को वे नहीं जानते।

फोन नहीं उठाए बीएसए

इस पूरे मामले में  जब डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता से बातचीत करना चाहा तो उनका फोन नहीं उठा।

अब यह देखना है कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी पर जो युवती आरोप लगाई क्या उसे न्याय मिलाता है की मामले को रफा-दफा कर दिया जायेगा है।

शिक्षा निदेशक ने मांगी बीएसए से रिपोर्ट

 एसआरजी द्वारा युवती से अभद्रता के मामले में उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने बीएसए  से जांच और कार्यवाही से अवगत कराने की बात कही है।

 

 

Exit mobile version