Site icon Hindi Dynamite News

पीएम मोदी के श्वेत पत्र पर बरसी कांग्रेस, जानिए जयराम रमेश ने क्या कसा तंज

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार का श्वेत पत्र एक ‘‘सफेद झूठ पत्र’’ है और इसके बजाय केंद्र सरकार को रोजगार, नोटबंदी, सीमा पर तनाव और मणिपुर जैसे मुद्दों पर ऐसा दस्तावेज लेकर आना चाहिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पीएम मोदी के श्वेत पत्र पर बरसी कांग्रेस, जानिए जयराम रमेश ने क्या कसा तंज

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार का श्वेत पत्र एक ‘‘सफेद झूठ पत्र’’ है और इसके बजाय केंद्र सरकार को रोजगार, नोटबंदी, सीमा पर तनाव और मणिपुर जैसे मुद्दों पर ऐसा दस्तावेज लेकर आना चाहिए।

यह भी पढ़ें: जानिए श्वेतपत्र को लेकर क्या बोला सत्ता पक्ष ओर विपक्ष 

सरकार के ‘श्वेत पत्र’ के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘यह ‘श्वेत पत्र’ नहीं, बल्कि ‘सफेद झूठ पत्र’ है। हमारे कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) ने कल ‘10 साल अन्य काल’ नाम से एक ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया।’’

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उनका कहना था कि कांग्रेस का ‘ब्लैक पेपर’ सरकार के ‘श्वेत पत्र’ पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ है।

कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि सरकार ‘सफेद झूठ पत्र’ लेकर आई है।

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया ‘श्वेत पत्र’, जानिये इसकी कुछ खास बातें 

रमेश ने कहा, ‘‘श्वेत पत्र में नोटबंदी, बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती आर्थिक असमानता का कोई जिक्र नहीं है। जिन मुद्दों पर उन्हें ‘श्वेत पत्र’ लाना चाहिए, उनमें चीन के साथ सीमा पर तनाव शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी मणिपुर पर श्वेत पत्र की मांग कर रही है लेकिन सरकार इस पर चुप है।

Exit mobile version