Site icon Hindi Dynamite News

आंवला खाने से तुतलाने-हकलाने की समस्या होगी दूर

कई बच्चे ऐसे होते हैं जो हकलाकर या तुतलाकर बोलते हैं। दरअसल यह समस्या मोटी जीभ होने या फिर हकलाने वाले की नकल करने की वजह से हो सकती हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आंवला खाने से तुतलाने-हकलाने की समस्या होगी दूर

नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट मे हम बताने जा रहे हैं कि कैसे आंवले की मदद से आप तुतलाने या हकलाने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

बता दें कि कई लोगों की यह समस्या खुद-ब-खुद सही हो जाती है लेकिन कई लोगों की यह समस्या पुरानी होती जाती है और उनके लिए यह परेशानी का कारण बन जाती है।

डॉक्टरों का कहना है कि अगर कोई बच्चा हकलाता या तुतलाता है तो उसके लिए आंवला बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। ऐसे बच्चों को कुछ दिनों तक आंवला चबाने के लिए दें। आंवला चबाने से जीभ पतली होने में मदद मिलती है साथ ही आवाज भी साफ निकलती है और हकलाने की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है।

Exit mobile version