नई दिल्लीः घर में बने आईलाइनर (Eyeliner) का इस्तेमाल करना बेहतर माना जाता है। यह बाजार में मिलने वाले जेल आईलाइनर (Gel Eyeliner) से बहुत अच्छा होता है। जानिए आसान तरीके।
घर पर जेल आईलाइनर बनाने के लिए सबसे पहले ब्लैक आईशैडो को स्क्रैप करके कंटेनर में भरें। अब इसमें थोड़ा सा प्राइमर मिलाएं और तब तक मिक्स करें, जब तक ये एकसार न हो जाएं। अब इसमें नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और इन्हें अच्छी तरह मिक्स करें। आपका आईलाइनर बनकर तैयार है।

