तमिलनाडु में ‘बाहुबली 2’ के शुरुआती शो रद्द

तमिलनाडु में वित्तीय कारणों की वजह से एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ के शुक्रवार सुबह के शो रद्द कर दिए गए हैं।

Updated : 28 April 2017, 10:32 AM IST
google-preferred

चेन्नई: तमिलनाडु में वित्तीय कारणों की वजह से एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ के शुक्रवार सुबह के शो रद्द कर दिए गए हैं। फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “बाहुबली 2 के निर्माताओं अर्का मेडीवर्क्‍स पर तमिलनाडु के फिल्म वितरक ‘के प्रॉडक्शंस’ के 15 करोड़ रुपये बकाया है। इस वजह से राज्य में फिल्म के तेलुगू और तमिल वर्जन की रिलीज में दिक्कतें हो रही हैं।

एक थिएटर मालिक ने पहचान उजागर नहीं करने पर बताया कि इस मुद्दे को दोपहर तक सुलझा लिया जाएगा। थिएटर मालिक ने कहा, “इस विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत की जा रही है। दोपहर तक फिल्म के तेलुगू और तमिल वर्जन के शो शुरू हो सकते हैं।” हालांकि, फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज हो चुका है।

 

सूत्र ने बताया, “फिल्म के हिंदी वर्जन को लेकर कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि हिंदी वर्जन को अनिल थडानी देशभर में रिलीज कर रहे हैं।”

‘बाहुबली 2’ देश के अन्य भागों में भी रिलीज हो गई। फिल्म में प्रभाष, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णनन हैं।

Published : 
  • 28 April 2017, 10:32 AM IST

Related News

No related posts found.