Dynamite Alert: वहशी दरिंदा, दुष्कर्म, 50 से ज्यादा बच्चे शिकार, वीडियो वायरल, वसूली

कोलकाता कांड को लेकर देशभर में जारी आक्रोश के बीच यूपी के मेरठ से विकृत मानसिकता का एक चौंकाने और हैरान करने वाला घिनौना मामला सामने आय़ा है। मेरठ के इस कांड ने लड़कियों ही नहीं बल्कि लड़कों की सुरक्षा भी खतरे में डाल दी है। देखिये डाइनामाइट अलर्ट पर घिनौनी वारदात की पूरी दास्तान

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 August 2024, 7:44 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कोलकाता कांड (Kolkata Horror) के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर कब हमारे देश में महिलाए (Womans) खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी। कोलकाता कांड को लेकर देशभर में जारी आक्रोश के बीच यूपी (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) से विकृत मानसिकता का एक चौंकाने और हैरान करने वाला घिनौना मामला सामने आय़ा है। मेरठ के इस कांड ने लड़कियों ही नहीं बल्कि लड़कों (Boys) की सुरक्षा (Safety) भी खतरे (Danger) में डाल दी है।

समाज में विकृत (Distorted) और घिनौनी मानसिकता (Mentality) वाले लोगों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। इसी दर से अपराधों का ग्राफ (Crime Graph) भी बढ़ता जा रहा है। हमारे समाज में बढ़ती हिंसा, हत्या, यौन शोषण और तमाम तरह के अपराधों (Crime) के लिये विकृत और घृणित मनोविकार भी कहीं न कहीं जिम्मेदार हैं। ऐसे लोगों के कारण ही कोलकाता कांड (Kolkata Horror) जैसी दरिंदगी और हैवानियत के मामले सामने आ रहे हैं। कोलकाता में लेड़ी डाक्टर से रेप और हत्या वहशीपन और विकृत मानसिकता का एक बड़ा उदाहण हो सकता है। 

 

मेरठ के एक गांव में एक दो नहीं बल्कि 50 से ज्यादा नाबालिग लड़कों के साथ कुकर्म (Rape) और अप्राकृतिक सेक्स (Unatural Sex) का घिनौना मामला सामने आया हैं। डाइनामाइट अलर्ट में देखिये नाबालिग लड़कों के यौन शोषण, (Molestration) उसके बाद उनसे ही वसूली और फिर वीडियो वायरल (Video Viral) करने की हैरान करने वाले अपराध की कहानी।

50 से ज्यादा बच्चे शिकार

मेरठ के एक गांव के लोग इन दिनो खौफ के साये में जी रहे हैं। लोगों को डर सता रहा हैं कि ना जाने कब उनके बच्चे का वीडियो वायरल हो जाये। जी हां, मेरठ से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने सबको चौंका कर रख दिया हैं। यंहा एक शख्स पर गांव के एक दो नहीं बल्कि 50 से ज्यादा नाबालिग लड़कों संग कुकर्म करने का आरोप लगा है। विकृत मानसिकता का यह आरोपी बच्चों के साथ कुकर्म करके उनका अश्लील वीडियो बना लेता था और इन्हीं वीडियो के जरिए वो ब्लैकमेल कर उन बच्चों से वसूली करता था। घटना से पर्दा तब उठा, जब कुछ किशोरों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गए। 

कुकर्म के वीडियो वायरल

दरअसल, मामला मेरठ के सरधना तहसील के थाना सरूरपुर क्षेत्र का है जहां पर कुछ दिन पहले गांव के ही कुछ किशोर और युवकों के साथ कुकर्म के वीडियो वायरल हुए थे। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। कुकर्म का आरोप गांव में ही रहने वाले अजीत नाम के आरोपी पर लगा, जो कि परचून की दुकान चलाता था। आरोप है कि अजीत बहला फुसला कर बच्चों को अपना शिकार बनाता था। फिर लड़कों को नशीला पदार्थ खिलाकर कुकर्म कर अश्लील वीडियो बनाता और उसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़ितों से पैसे ऐंठता। 

गांव के कई किशोर और युवकों के साथ ऐसी ही घटना हुई तो मामला खुलना शुरू हुआ, इस बीच कुछ लड़कों के वीडियो वायरल हो गए। इसके बाद से अजीत फरार हो गया। पीड़ित लड़कों के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी अजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। 

आरोप है कि शख्स ने गांव के 50 से किशोर और युवकों के साथ अश्लील हरकत की और उनके वीडियो भी बनाए। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। पीड़ित और उनके परिजन बेहद परेशान हैं। वे किसी के सामने नहीं आ रहे। अभी तक दर्ज हुए मुकदमे के अनुसार 6 बच्चों/युवकों से कुकर्म की बात सामने आई है। लेकिन गांव के लोगों के मुताबिक ये संख्या इससे काफी ज्यादा है।  

CCTV लगाकर नाबालिगों से कुकर्म

मेरठ के इस दरिंदे ने गांव के ही अनेक किशोरों को निशाना बनाया। आसपास के इलाके में उसने कितने लड़कों के अपने हवस का शिकार बनाया होगा, किसी को नहीं पता। आरोपी प्राइवेट रूम में CCTV लगाकर नाबालिगों से कुकर्म करता, फिर अश्लील वीडियो दिखाकर पीड़ितों से पैसे ऐंठता। 

एक महिला ने आरोपी अजीत के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि उसके नाबालिग बेटे और गांव के ही अन्य कई किशोर और युवकों के साथ आप्राकृतिक उत्पीड़न किया गया। वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया और पैसे वसूले गए। अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 

महिला ने सुनाई बेटे से कुकर्म की दास्तान

महिला ने कहा- उसका बेटा 18 साल का है और गांव से बाहर काम करता है। अजीत ने उसके बेटे के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए और अपने पास उसकी वीडियो बनाकर रख ली, फिर बेटे को ब्लैकमेल कर पैसे मांगे। गांव के ही पांच अन्य किशोर और युवकों के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की बात सामने आई है। उनके भी वीडियो अजीत के पास हैं। पीड़ित लड़कों के परिजनों ने अजीत के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है। 

वहीं, गांव के ही रहने वाले एक और व्यक्ति ने बताया कि उसका बेटा आगरा में काम करता है। उसके साथ भी अजीत ने मारपीट की। मगर तब बेटे ने घर पर नहीं बताया और कहा कि स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया था। लेकिन अब उसने पूरी कहानी बताई है।  

पुलिस को इस मामले में केवल 6 शिकायते प्राप्त हुई हैं जबकि गांव वालो के मुताबिक 50 से भी ज्यादा लड़को को कुकर्म का शिकार बनाया इस मामले में बहुत से पीड़ितो के परिजनो ने अब तक बदनामी के ड़र से पुलिस को शिकायत भी नहीं दी, लेकिन पुलिस ने मामले में त्ततहरा दिखाते हुए कांड के बाद फरार हुए अजित को सलाखो के पीछे भेज दिया हैं।