Site icon Hindi Dynamite News

Odisha: कटक में माॅं दुर्गा का भव्य पूजा समारोह शुरू

ओडिशा के कटक में दुर्गा पूजा उत्सव देवी के आह्वान बिल्वाधिबासा’ के साथ शुरू हो गया है और यह मंगलवार को विजयादशमी के दिन अपराजिता पूजा’ के साथ सम्पन्न होगा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha: कटक में माॅं दुर्गा का भव्य पूजा समारोह शुरू

कटक: ओडिशा के कटक में दुर्गा पूजा उत्सव देवी के आह्वान बिल्वाधिबासा’ के साथ शुरू हो गया है और यह मंगलवार को विजयादशमी के दिन अपराजिता पूजा’ के साथ सम्पन्न होगा। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार देवी दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार को होगा।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर दिखी अनोखी मिसाल त्योहार पर मुस्लिम युवाओं ने मंदिर में बांटा प्रसाद

शहर की विनोद बेहरी पूजा समिति ने शनिवार दोपहर नेत्र उत्स’ और रविवार शाम संधि पूजा के लिए समय निर्धारित किया है। यह समिति त्योहार के दौरान होने वाली विभिन्न प्रकार की रस्मों का समय निर्धारित करती है। अधिकारियों ने बताया कि इस साल 170 पूजा पंडाल बनाये गये हैं। हर साल की तरह इन पंडालों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। (भाषा)

Exit mobile version