Site icon Hindi Dynamite News

कोलकाता में स्टंट नाकाम रहने पर जादूगर डूबा,हाथ-पैर जंजीर से बांध गया था पानी में

लोगों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा एक जादूगर स्टंट में नाकाम रहने पर रविवार को यहां गंगा नदी में डूब गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोलकाता में स्टंट नाकाम रहने पर जादूगर डूबा,हाथ-पैर जंजीर से बांध गया था पानी में

कोलकाता: लोगों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा एक जादूगर स्टंट में नाकाम रहने पर रविवार को यहां गंगा नदी में डूब गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जादूगर चंचल लाहिड़ी अपने हाथ-पैर जंजीर से बांधकर क्रेन की मदद से नदी में चला गया। वह लोगों को दिखाना चाहता था कि वह बिना किसी मदद के पानी से बाहर आ सकता है, लेकिन ऐसा हो न सका। नदी में उतरने के बाद से ही वह लापता है।

उन्होंने बताया कि हादसा नॉर्थ पोर्ट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हावड़ा पुल के नीचे हुआ। पुलिस ने आपदा प्रबंधन विभाग की मदद से लाहिड़ी का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जादूगर ने स्टंट करने की अनुमति ली थी, लेकिन वहां उचित सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। (भाषा)

Exit mobile version