Site icon Hindi Dynamite News

जमीनी रंजिश को लेकर पट्टीदारों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, सात घायल, दो की हालत गंभीर

महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के बजहा उर्फ अहिरौली ग्राम सभा में जमीनी रंजिश को लेकर दो पट्टीदारों के बीच में जमकर लाठी डंडे चलने लगे जिस दौरान दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए । पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जमीनी रंजिश को लेकर पट्टीदारों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, सात घायल, दो की हालत गंभीर

निचलौल (महराजगंज): थाना क्षेत्र के बजहा उर्फ अहिरौली ग्राम सभा में जमीनी रंजिश को लेकर दो पट्टीदारों के बीच में जमकर लाठी डंडे चलने का मामला प्रकाश में आया है।

इस दौरान दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। जबकि दो घायलों की हालत नाजुक देखकर डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अहिरौली ग्राम सभा में दो पट्टीदारों के बीच जमीन को लेकर आपस में कहां सुनी हो गई और कुछ देर बाद दोनों पक्षों के बीच दोनों पट्टीदार आक्रोशित होकर एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडों के साथ टूट पड़े।

दोनों पक्षों के लक्ष्मण, चंद्रभान, रबड़ी, रामनीति, राजेश सरोज देवी, पिंटू सहित सहित सात लोग घायल हो गए।

घायलों को सीएचसी केंद्र निचलौल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो घायल लक्ष्मण और चंद्रभान की हालत नाजुक देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इस घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से मारपीट की तहरीर मिली है।

टीम गठित कर घटना की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version