Site icon Hindi Dynamite News

पिता के अंधे होने का बेटा उठा रहा था फायदा, हुई बड़ी कार्रवाई, जानिये फरेंदा का ये मामला

महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील से कोटेदार से जुड़ा नया मामला सामने आया है। आरोप है कि कोटा धारक के अंधे होने का फायदा उसका बेटा उठा रहा था और लगातार अनियमितता में संलिप्त था।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पिता के अंधे होने का बेटा उठा रहा था फायदा, हुई बड़ी कार्रवाई, जानिये फरेंदा का ये मामला

महराजगंज: जनपद के फरेंदा तहसील में आवंटित एक कोटे की दुकान को गुरूवार को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि कोटा धारक के अंधे होने का फायदा उसका बेटा उठा रहा था और लगातार अनियमितता में संलिप्त था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार फरेंदा के उदितपुर गांव के कोटेदार अनिरुद्ध अंधा है और उसका लड़का उसकी जगह काम करता था।

आरोप है कि अनिरुद्ध का बेटा लगातार दो महीने से लाभार्थियों का अंगूठा लगवा रहा था लेकिन उनको राशन नहीं दे रहा था। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी अनुनय झा से कई गई।

जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला पूर्ति अधिकारी मीरा रॉय ने मामले की जांच की। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद उदितपुर गांव का कोटा सस्पेंड कर दिया गया।

Exit mobile version