Site icon Hindi Dynamite News

Accident in UP: मिर्जापुर में ट्रक-डंपर की टक्कर में जिंदा जला चालक

यूपी के मिर्जापुर में भयानक सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रक-डंपर की टक्कर में चालक जिंदा जल गया और दोनों वाहन भी जलकर राख हो गया । पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident in UP: मिर्जापुर में ट्रक-डंपर की टक्कर में जिंदा जला चालक

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार की रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया, जिसमें ट्रक और डंपर की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में डंपर चालक बब्बन बिंद (45) की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दोनों वाहन जलकर राख हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा मिर्जापुर-रीवा हाईवे पर धसड़ा मोड़ के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार, गेहूं से लदा ट्रक गलत दिशा से आ रहा था, जिसके कारण डंपर के साथ उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जो इतनी भीषण थी कि लपटें दूर से देखी जा सकती थीं। दुर्घटना के समय आसपास के लोग भी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की भीषणता के चलते कोई भी चालक को बचाने के लिए नजदीक नहीं जा सका।

स्थानीय निवासी बब्बन बिंद, जो गैपुरा का निवासी था, टक्कर के बाद अपने डंपर में फंस गया। जब स्थानीय लोगों ने उसकी चीखें सुनीं, तो वे मदद के लिए दौड़ पड़े, लेकिन भयंकर आग के कारण उन्हें असफलता ही मिली। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास की जमीन तक हिल गई।

घटना की सूचना मिलते ही लहंगपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने डंपर के चेंबर से शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस की शुरुआती जांच से यह जानकारी मिली है कि गेहूं लदा ट्रक गलत दिशा से आ रहा था, जो मुख्य कारण था इस हादसे का। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह और थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने भी घटना स्थल का दौरा किया और आवश्यक निर्देश दिए।

इसी दौरान, आसपास के स्थानीय निवासियों ने बताया कि ट्रक चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है, और आशंका जताई जा रही है कि वह दुर्घटना के बाद कूदकर भागने में सफल रहा।

Exit mobile version