Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज में छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस हुआ अनिवार्य, जानिये और बड़े परिवर्तन

महराजगंज जनपद मुख्यालय पर स्थित जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज में अब छात्र छात्राओं के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है। जानिए इस नए सत्र से महाविद्यालय में क्या–क्या परिवर्तन हो रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज में छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस हुआ अनिवार्य, जानिये और बड़े परिवर्तन

महराजगंज: नए शैक्षणिक सत्र में सुगम शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करते हुए गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा के साथ नेक मूल्यांकन के साथ मुख्यालय के इस सबसे बड़े महाविद्यालय में गुणवत्ता युक्त विज्ञान की शैक्षणिक वातावरण को तैयार करना ही हमारी प्राथमिकता है।

यह कहना है जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के प्राचार्य दिग्विजय नाथ पांडेय का। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए पांडेय ने कहा कि जनपद का सबसे बड़ा अशासकीय महाविद्यालय नए सत्र में विज्ञान की गुणवत्ता युक्त शिक्षा को लेकर गंभीर है, विद्वान शिक्षकों से परिपूर्ण विज्ञान संकाय के अंतर्गत बीएससी की कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय अपनी शैक्षणिक वातावरण के लिए जाना जाता है और लगभग प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय के छात्र विश्वविद्यालय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त कर रहे हैं। महाविद्यालय में शासन द्वारा निर्धारित सीटें लगभग हर वर्ष पूर्ण हो जाती हैं।

प्राचार्य ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत लागू किए गए सेमेस्टर प्रणाली परीक्षा से आंतरिक तत्व के विकास के लिए काफी कार्य किए जा रहे हैंl उन्होंने यह भी कहां कि महाविद्यालय में 11 मई से बीए बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

महाविद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों और छात्र छात्राओं के साथ मिलकर विगत एक वर्षों में महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण का माहौल बनाने के साथ ही छोटी-छोटी समस्याओं से भी निजात पा लिया गया गया है।

उन्होंने कहा कि यहां के छात्र छात्राओं में काफी प्रतिभाएं हैं, आवश्यकतानुसार तरह-तरह के रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन भी विगत सत्र में किया गया है।

छात्र-छात्राओं को समुदाय से जोड़ने के लिए तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं, तमाम सारे विषयों पर संगोष्ठी या आयोजित की गई हैं और आगे भी की जाती रहेंगीl

इस दौरान दौरान पूर्व प्राचार्य उमेश प्रसाद यादव, डॉ अजय कुमार मिश्र, लेखाकार श्रवण कुमार पटेल और डॉक्टर शांति शरण मिश्र भी उपस्थित रहेl

Exit mobile version