Site icon Hindi Dynamite News

दीक्षांत समारोह में महराजगंज की डॉ. तृप्ति त्रिपाठी को किया सम्मानित

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में दीक्षांत समारोह में महराजगंज की डॉ. तृप्ति त्रिपाठी को गोल्डन व डाक्ट्रेट डिग्री प्रदान की गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दीक्षांत समारोह में महराजगंज की डॉ. तृप्ति त्रिपाठी को किया सम्मानित

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) में महराजगंज (Maharajganj) की डा. तृप्ति त्रिपाठी (Dr. Trupti Tripathi) को महामहिम राज्यपाल आनंदीवेन पटेल ने गोल्डन व डाक्ट्रेट डिग्री प्रदान (Awarded) किया। 

किया सम्मानित
गुरूवार को महराजगंज की डा. तृप्ति त्रिपाठी को मदनमोहन मालवीय इन्जीनियरिंग कालेज (Madan Mohan Malviya University of Technology) में दीक्षांत समारोह में महराजगंज की डा. तृप्ति त्रिपाठी को महामहिम के आयोजन में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी वेन पटेल के हाथों से डाक्टरेट की डिग्री देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि इसरो के पूर्व निदेशक नांबी नारायण विशिष्ट अतिथि प्रदेश के शिक्षा मंत्री आशीष पटेल मौजूद रहे। 

फैमली

फैमली बैकग्राउंड 
डॉक्टर तृप्ति त्रिपाठी को पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने पर पूरा परिवार और सगे संबंधियों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। डाक्टर तृप्ति त्रिपाठी के पिता अरविंद मणि त्रिपाठी महराजगंज में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सह्यक वित्त एवं लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और इनकी माता श्रीमती अनिता त्रिपाठी गृहणी हैं। तृप्ति के पति साफ्टवेयर इंजीनियर अमित कुमार पांडेय है, जो नौतनवा तहसील के बरगदवा अयोध्या के निवासी हैं। अमित अमेरिकन कंपनी डेलायट में साइबर सिक्योरिटी इन्जीनियर के पद पर कार्यरत हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात
डॉक्टर तृप्ति त्रिपाठी वर्तमान में महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गोरखपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इस सफलता पर डाक्टर तृप्ति त्रिपाठी के उज्ज्वल भविष्य सभी लोगों ने कामना किया है।

Exit mobile version