Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: होटल वाला वीडियो वायरल; सचिवों, इंजीनियरों, DPRO संग ADPRO भी आ रहे नजर

एक निजी होटल में अपने सचिवों और इंजीनियरों संग डीपीआरओ और एडीपीआरओ जमकर थिरके है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: होटल वाला वीडियो वायरल; सचिवों, इंजीनियरों, DPRO संग ADPRO भी आ रहे नजर

महराजगंज: जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने अपने प्रमोशन पार्टी में अपने सहकर्मियों के साथ जमकर ठुमके लगाते दिखे। एक निजी होटल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनपद के पंचायती राज अधिकारी यावर अब्बास जब जिले में आए तो अपर पंचायत राज अधिकारी थे।

लगभग डेढ़ वर्ष बाद 11 जनवरी को इनका प्रमोशन हुआ और ये जिला पंचायत राज अधिकारी बन गए। अब इनको पंचायती राज का आहरण वितरण का भी चार्ज मिल गया है।

प्रमोशन की खुशी में डीपीआरओ यावर अब्बास ने नगर के एक होटल में DPRO, ADPRO नित्यानंद के साथ कंसलटेंट इंजीनियरों और सचिवों संग खूब ठुमके लगाते दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा इसे खूब देखा जा रहा है।

Exit mobile version