महराजगंजः कोल्हुई थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा के पास एकडेगवा गांव से शुक्रवार की रात कोल्हुई पुलिस ने 61 बोरी कनाडियन मटर बरामद किया है। मटर की तस्करी करने वाला युवक पुलिस को देखते ही फरार हो गया।
कोल्हुई पुलिस ने 61 बोरी कनाडियन मटर बरामद कर कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई कर नौतनवां कस्टम को भेज दिया है।