Site icon Hindi Dynamite News

Double murder in Orai: उरई में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट, मची सनसनी

यूपी के उरई में शुक्रवार को सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Double murder in Orai: उरई में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट, मची सनसनी

उरवी: यूपी के उरई में डबल मर्डर से सनसनी का माहौल है। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में पति ने गुरुवार रात अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने स्वयं थाने जाकर घटना की कहानी पुलिस को बयां की। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्राम टिकरी मुस्तकिल निवासी 35 वर्षीय कुंवर सिंह  मजदूरी कर अपनी पत्नी के साथ अलग रहकर जीवन यापन करता था। चरित्र के संदेह को लेकर कुंवर सिंह का अपनी पत्नी से कई बार विवाद हो चुका था।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात पति दस बजे काम करके लौटा तो घर में एक ही चारपाई पर दोनों सोते हुए मिले। इस पर उसने घर के अंदर रखी कुल्हाड़ी से सोते समय दोनों पर कई वार कर दिए।

गांव में चुर्खी थाना क्षेत्र ग्राम टिकावली निवासी 45 वर्षीय छविनाथ सिंह उर्फ छक्की की भतीजी की गांव में ही ससुराल थी। उसका आना जाना था, इस वजह से कुंवर सिंह की पत्नी से उसके संबंध बन गए थे। 10 दिन पहले दोनों के बीच प्रेम संबंध की जानकारी होने पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे समझाया था। दूसरे दिन पत्नी ने थाने जाकर पति पर मारपीट का आरोप लगाया था।

पुलिस मारपीट के मामले में आरोपित पति की तलाश कर रही थी। वह पुलिस के डर से इधर-उधर भटक रहा था। गुरुवार की रात 10 बजे के लगभग वह अचानक घर पहुंचा तो कमरे में पत्नी के साथ उसका प्रेमी टिकावली निवासी छविनाथ सोते हुए मिला।

उसने आवेश में आकर दोनों पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से कई प्रहार कर दिए जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। चीख सुन कर दोनों बच्चे 10 वर्षीय और आठ वर्षीय बेटों की नींद खुली तो दोनों चिल्लाकर घर के बाहर की ओर निकल गए।

पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए दिए है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Exit mobile version