Crime in UP: गोरखपुर में डबल मर्डर से सनसनी, चुनावी रंजिश में व्यापारी और कर्मचारी की सरेआम हत्या, जनता में आक्रोश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में व्यापारी और उसके सहयोगी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। डबल मर्डर की वारदात से वहां सनसनी मची हुई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 April 2021, 11:10 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में एक व्यापारी और उसके सहयोगी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। नकाबपोश बदमाशों द्वारा किये गये इस डबल मर्डर से वहां सनसनी मच गई। हत्या से नाराज व्यापारियों और ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। थाना गगहा क्षेत्रान्तर्गत हुई इस घटना नाराज लोगों ने जमकर हंगामा भी किया और गगहा चौराहे पर जाम लगाया। बताया जाता है कि चुनावी रंजिश को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी और उसके कर्मचारी की दुकान में घुसकर हत्या की। पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये 6 टीमें गठित की हैं, जगह-जगह पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रानिक्स दुकानदार शंभु शरण मौर्य व उनके कर्मचारी संजय पाण्डेय की बुधवार रात 8 बजे उस समये गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब दुकान बंद करके घर जाने वाले थे। वारदात गगहा चौराहे से 200 मीटर की दूरी पर हुई। शम्भू शरण गगहा के डेमुसा मोड़ पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते थे। दुकान में उनके साथ उनका कर्मचारी संजय पाण्डेय भी मौजूद था। बुधवार को शंभु और संजय दुकान पर बैठे थे, तभी वहां बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ दोनों पर फायरिंग शुरू कर दी।

बताया जाता है कि बदमाशों ने शंभू और संजय पर छह राउंड गोलियां बरसाई। इसमें से चार गोली शंभु को मारी गई जबकि दो गोली संजय को लगी। मौके पर पांच खोखे मिले हैं। शंभु को सीने, सिर, चेहरे व गर्दन में गोली लगी है, जबकि संजय को गर्दन व सिर में गोली लगी है। सूचना पर पहुंची गगहा पुलिस दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले गई लेकिन दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। 

हत्याकांड से गुस्साए स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों घटना के बाद जमकर हंगामा शुरू कर दिया। नाराज ग्रामीणों ने गगहा चौराहे पर गोरखपुर-वाराणासी राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने रोडवेज की बसों समेत कुछ वाहनों पर  पथराव भी किया। पुलिस के आश्वासन पर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं। माना जा रहा है कि चुनावी रंजिश को लेकर इस खी वारदात को अंजाम दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ के लिये पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है। 6 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने जल्द ही इस डबल मर्डर का खुलासा करने का दावा किया है।

Published : 
  • 1 April 2021, 11:10 AM IST