Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर सई नदी पर किया दीपदान

किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों की याद में शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर भारत माता मंदिर में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर सई नदी पर किया दीपदान

रायबरेली: किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों की याद में शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ व अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) अमृता सिंह समेत कई अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों व  व्यापारियों ने सई नदी के तट पर दीपदान एवं भारत माता मंदिर में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन  ने कहा कि सई नदी के पुनीत तट पर अंग्रेजों की नीतियों के खिलाफ किसानों ने एक बड़ा आन्दोलन किया जिसमें कई किसान शहीद हुए।

उन्होंने कहा कि यह आजादी हमारे पूर्वजों के अथक संघर्षो के बाद मिली है। हम सभी को इसका महत्व समझना चाहिए। 

अपर जिलाधिकारी ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी की कीमत हम सबको समझनी चाहिए। हमें अपने पूर्वजों द्वारा दिये गये बलिदान का सम्मान करना चाहिए। 

कल मंगलवार को शहीद श्रद्धांजली समारोह का आयोजन 11:30 बजे शहीद स्मारक स्थल मुंशीगंज में मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अमर शहीदों को जिलाधिकारी व गणमान्य नागरिकों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पण कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान आदि  कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

इस अवसर पर समाजसेवी महिंदर अग्रवाल, पूनम तिवारी, अनिल कुमार मिश्रा अध्यक्ष जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी आदि लोगों उपस्थित रहें।

Exit mobile version