ट्रंप की चुनावी टीम ने वाशिंगटन पोस्ट के खिलाफ ठोका मुकदमा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार टीम ने वाशिंगटन पोस्ट अखबार के खिलाफ 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को प्रभावित किये जाने के संबंध में ‘झूठी’ रिपोर्ट प्रकाशित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2020, 10:42 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार टीम ने वाशिंगटन पोस्ट अखबार के खिलाफ 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को प्रभावित किये जाने के संबंध में ‘झूठी’ रिपोर्ट प्रकाशित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।

ट्रंप की चुनावी टीम के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि टीम का आरोप है कि वाशिंगटन पोस्ट ने 2016 चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिए रूस के साथ मिलकर कथित साजिश रचे जाने के संबंध में ‘झूठी’ रिपोर्ट प्रकाशित की थी।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने कहा आज से भारत का हमारे दिलों में रहेगा विशेष स्थान 

इस टीम ने पिछले हफ्ते न्यूयार्क टाइम्स अखबार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है। न्यूयार्क टाइम्स पर भी लगभग इसी आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

चुनावी टीम ने अपने एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने आज वाशिंगटन पोस्ट के खिलाफ दो गलत रिपोर्ट छापने के लिये मुकदमा दायर किया है।” अदालत में दी जानकारी के मुताबिक अखबार ने ये रिपोर्ट 13 जून और 20 जून 2019 को प्रकाशित की थी। (वार्ता)

Published : 
  • 4 March 2020, 10:42 AM IST