दिल्ली में डॉक्टर की गला रेत कर हत्या, जांच में सामने आई खौफनाक सच्चाई

दिल्ली के छतरपुर एंक्लेव में एक डॉक्टर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जांच में पता चला कि मृतक की एक समलैंगिक युवक से नजदीकियां थीं। दोनों के बीच कहासुनी के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2025, 9:03 PM IST

 Delhi Crime: समलैंगिक समझ आपत्तिजनक हरकत करने पर न्यूट्रिशनिस्ट ने चाकू गोदकर डाक्टर की हत्या कर दी। मामला मैदानगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित छतरपुर एन्क्लेव का है। मृतक की शिनाख्त ओडिशा निवासी 52 वर्षीय संबित कुमार मोहंती के रूप में हुई। संबित पेशे से पैथोलॉजिस्ट थे।

पड़ोसियों ने उनको मृत देखा तो पुलिस को सूचना दी

बृहस्पतिवार दोपहर पड़ोसियों ने उनको मृत देखा तो पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया।

सीसीटीवी फुटेज ने हत्या का राज खोला

हालांकि सीसीटीवी फुटेज ने हत्या का राज खोलते हुए पुलिस को आरोपित तक पहुंचा दिया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे छतरपुर एन्क्लेव में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

टीमों को जांच के लिए लगाया

स्थानीय पुलिस के अलावा एएटीएस, स्पेशल स्टाफ व अन्यों टीमों को जांच के लिए लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो आरोपित का सुराग मिला। उसके आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। वह न्यूट्रिशनिस्ट है और फूड सप्लीमेंट की सप्लाई का काम करता है।

Published : 
  • 17 January 2025, 9:03 PM IST