नयी दिल्ली: खानपान के सामान की ऑनलाइन आपूर्ति करने वाले मंच स्विगी ने ग्राहकों की पसंद, जगह, समय और पिछले ऑर्डर के आधार पर नए ऑर्डर के बारे में सुझाव देने वाली नई सुविधा शुरू की है।
स्विगी ने मंगलवार को कहा कि उसकी ‘व्हॉटटूईट’ सुविधा ऑनलाइन फूड डिलिवरी उद्योग में अपनी तरह की पहली पेशकश है। इसकी मदद से ग्राहक अपनी तात्कालिक मनोदशा के हिसाब से खानपान के व्यंजनों के बारे में सुझाव हासिल कर सकता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ‘व्हॉटटूईट’ ग्राहकों को हरेक व्यंजन के सुझाव के पीछे की वजह भी बताएगा। इसमें उस ग्राहक के पिछले ऑर्डर का इतिहास, स्थानीय पकवानों की लोकप्रियता और उनके मौजूदा रुझान का भी ध्यान रखा जाएगा।
स्विगी ने कहा कि इस फीचर से ग्राहकों को खानपान से संबंधित ऑर्डर देने में सहूलियत होगी।

