अगर आप भी करते हैं गीले बालों में कंघी, तो हो जाइए सावधान..

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं के पास इतना समय नहीं होता कि वो अपने बालोंं का ध्यान रखे। बालों का ठीक से ध्यान नहीं रखने की वजह से बालों में कई तरह की समस्या हो जाती हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 June 2017, 4:39 PM IST

नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है कि महिलाओं के पास शैंपू करने के बाद बाल सुखाकर कंघी करने के लिए समय नहीं होता, जिसकी वजह से वो गीले बालो में ही कंघी करने लग जाती हैं। बता दें कि गीले बालों में कंघी करने से बाल टूटने लगते हैं, इसलिए अपनी इस आदत को तुरंत बदलें।

गीले बाल बहुत ही ज्यादा कमजोर होते हैं। अगर इन पर कंघी की जाए तो ये बड़ी आसानी टूट जाते हैं। इसलिए अगर बालों को झड़ने से बचाना है तो गीले बालों में कंघी न करें। अगर ज्यादा जरूरी है तो मोटे दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें।

अधिकतर देखा जाता है कि लोग बाल सुखाने के लिए हेअर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए जितना हो सके बालों के सुखाने के लिए आप ड्रायर का इस्तेमाल न करें। तौलिए से बालों को अच्छे से सुखाएं और थोड़ा सूखने के बाद ही इन पर कंघी करें।

Published : 
  • 15 June 2017, 4:39 PM IST