Site icon Hindi Dynamite News

Dn Investigetive: नौतनवां में तस्करी का बड़ा खेल, करोड़ों की लाल चंदन की लकड़ियां बरामद

नौतनवा में 24 कुंटल लाल चंदन की बरामदगी से जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Dn Investigetive: नौतनवां में तस्करी का बड़ा खेल, करोड़ों की लाल चंदन की लकड़ियां बरामद

नौतनवां (महराजगंज): (Maharajganj) नौतनवा (Nautanwa) में 24 कुंटल लाल चंदन (Sandalwood) की बरामदगी से जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है। नौतनवां बाईपास पर एक मकान में इतनी बड़ी संख्या में तस्करी (Smuggling) के लिए रखी हुई लाल चंदन की लकड़ियां कई सवाल पैदा कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बरामदगी तो हो गई है लेकिन क्या इसकी जांच की जद में कुछ सामने आएगा या मामला लीपपोती कर बराबर हो जायेगा। जहां बरामदगी हुई है किसका मकान था, लाल चंदन कहां से लाया गया, कब लाया गया, क्या इन बिन्दुओं की जांच होगी?

मकान किसका?

नौतनवां बाईपास पर जिस मकान से लाल चंदन की बेशकीमती लकड़ियां बरामद की गई है वह मकान किसका है, क्या इसकी जांच कस्टम और पुलिस करेगी?

बरामद हुई बेशकीमती लकड़ियां

बुधवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर एक नेपाली ट्रक में कुछ चंदन की बेशकीमती लकड़ियां बरामद की गई। जब और गहनता से पूछताछ हुई तो एक गोदाम में बड़ी संख्या में लाल चंदन की बेशकीमती लकड़ियां बरामद की गई।

Exit mobile version