Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Metro के यात्री कृप्या ध्यान दे! नए साल पर DMRC ने जारी की ये बड़ी सूचना

देश की राजधानी दिल्ली में नए साल के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। इसे लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बड़ा फैसला लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Metro के यात्री कृप्या ध्यान दे! नए साल पर DMRC ने जारी की ये बड़ी सूचना

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में नए साल के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार शाम से ही कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और लुटियंस दिल्ली जैसे इलाकों में जश्न का माहौल शुरू हो जाएगा। इस दौरान भीड़भाड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली मेट्रो ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर विशेष व्यवस्था

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 31 दिसंबर की रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति बंद करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा DMRC ने घोषणा की है कि रात 8 बजे के बाद राजीव चौक स्टेशन के लिए DMRC मोबाइल ऐप से QR टिकट जारी नहीं किए जाएंगे। हालांकि, स्टेशन पर ट्रेनों की सेवाएं चालू रहेंगी। डीएमआरसी ने यात्रियों को समय से अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है।

यहां रहेगी वाहनों की नो एंट्री

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए रात 8 बजे से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इन इलाकों से जुड़े मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।

ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग प्रतिबंध

नए साल के जश्न को देखते हुए शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों का डायवर्जन होगा। कई बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर वाहनों को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है।

सार्वजनिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान

दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रमुख इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस अधिकारियों ने लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।

यात्रियों के लिए डीएमआरसी की एडवाइजरी

डीएमआरसी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे क्यूआर टिकट्स का उपयोग करने से पहले समय और गंतव्य की जांच कर लें। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर भीड़ से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 

Exit mobile version