Site icon Hindi Dynamite News

बाराबंकी: डीएम पहुंचे किसान राम किशोर यादव के खेत में, किया ये खास काम

बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी सोमवार को एक किसान के खेत में जा पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बाराबंकी: डीएम पहुंचे किसान राम किशोर यादव के खेत में, किया ये खास काम

बाराबंकी: तहसील नवाबगंज क्षेत्र की गदिया ग्राम पंचायत में सोमवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जिले के अधिकारियों की उपस्थिति में गेहूं की फसल कटाई (क्राप कटिंग) कराई।

इस मौके पर डीएम ने अच्छी पैदावार देख किसान को प्रोत्साहित किया। एक हेक्टेयर में 37.63 कुंतल गेहूं की पैदावार आंकी गई है। क्राप कटिंग के माध्यम से गेहूं की औसत पैदावार का आंकलन किया जाता है और उसी से शासन को जानकारी भी दी जाएगी। क्राप कटिंग के लिए खेत व स्थल का चयन रेंडमली किया जाता है।

सोमवार की दोपहर अचानक जिलाधिकारी  शशांक त्रिपाठी ग्राम पंचायत गदिया पहुँच गए। उन्होंने किसान राम किशोर यादव के खेत में स्वयं हसिया से गेहूं की कटाई की, 10 मीटर भुजा वाले समबाहु त्रिभुज क्षेत्र में गेंहू की कटाई और मड़ाई की गई। निर्धारित 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्र से 16.300 किलोग्राम गेहूं प्राप्त हुआ, जिससे प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 37.63 क्विंटल आंकी गई।

इस दौरान उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनंद तिवारी, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजित राम, अपर सांख्यकी अधिकारी  वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना जिला समन्वयक अजय कुमार सिंह, तहसील समन्वयक पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला,  कानूनगो राम नरेश, लेखपाल आलोक श्रीवास्तव समेत अन्य राजस्वकर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version