फतेहपुर: प्रभारी मंत्री ने लगाई झाड़ू, किया श्रमदान, जानिये क्यों

उत्तर प्रदेश सरकार के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री मंत्री अजीत सिंह पाल फ़तेहपुर जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद मंगलवार को पहली बार जनपद में पहुंचे. पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 September 2024, 7:06 PM IST

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री मंत्री अजीत सिंह पाल फ़तेहपुर जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद मंगलवार को पहली बार जनपद में पहुंचे। यहां उन्होंने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कलेक्ट्रेट परिसर से स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राज्यमंत्री मंत्री अजीत सिंह ने बाद में बांके बिहारी मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और श्रमदान भी किया। 

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ एक पेड़ मां के नाम वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कर स्वच्छता की शपथ दिलायी। 

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जिला अस्पताल में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी मौजूद रहीं।

Published : 
  • 17 September 2024, 7:06 PM IST