Site icon Hindi Dynamite News

नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, डीआईओएस ने किया निरीक्षण

यूपी बोर्ड परीक्षा 7 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाली है। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, डीआईओएस ने किया निरीक्षण

महराजगंज: यूपी बोर्ड परीक्षा 7 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाली है। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिलाप्रशासन ने कमर कस ली है। रविवार को महराजगंज के डीआईओएस अशोक कुमार सिंह ने पनियरा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन परीक्षा सेंटर का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: महाराजगंज: समाधान दिवस पर पनियरा पहुंचे एसडीएम और सीओ, कई मामलों का किया गया निस्तारण

निरीक्षण में सीसीटीवी कैमरा सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच की गई। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन कराई जाएगी। परीक्षा के किसी भी सेंटर पर यदि नकल कराई गई तो उसके खिलाफ कार्यवाही तो होगी ही और साथ ही उसे जेल भी भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से पूर्व बीजेपी ने बुलाई नगर पालिक परिषद की बैठक

डीआईओएस ने जिले से सभी सेन्टर बने विद्यालयों को दी चेतावनी 
आज निरीक्षण के दौरान डाइनामाइट न्यूज़ की टीम से बात करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक सिंह ने कहा कि रविवार को यूपी बोर्ड परीक्षा सेंटरों के निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षा सेंटरों को चेतावनी दी गई है कि यदि परीक्षा में नकल हुई तो खैर नहीं होगी और जो भी नकल कराते हुए पकड़ा जाएगा उसे जेल भेजा जाएगा।

 

Exit mobile version