Site icon Hindi Dynamite News

चारों भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों को पहले मुकाबले में मिली हार

भारत के चार ग्रीको रोमन पहलवानों को विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को अपने पहले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चारों भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों को पहले मुकाबले में मिली हार

नूर सुल्तान: भारत के चार ग्रीको रोमन पहलवानों को विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को अपने पहले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Sports: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान होंगी रानी 

यह भी पढ़ें: आर्चर के कहर ने ऑस्ट्रेलिया को समेटा, स्मिथ चौथे शतक से चूके 

55 किलोग्राम वर्ग में मंजीत अपना पहला मुकाबला अजरबेजान के एलदानीज़ अज़ीज़ली से 0-8 से हार गए। सागर कुमार 63 किलोग्राम वर्ग के क्वालिफिकेशन राउंड में अपना पहला मुकाबला मेजबान देश कजाखस्तान के अलमत केबीसपायेव से 0-9 से हार गए। (वार्ता )

Exit mobile version