Site icon Hindi Dynamite News

गोष्ठी में प्रत्येक व्यक्ति को 55 लीटर जल देने पर चर्चा, जानें कार्यकर्ताओं ने क्या लिया अनोखा संकल्प

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज ब्लाक सभागार में राष्टीय पर्यावरण दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में प्रत्येक व्यक्ति को 55 लीटर जल देने पर चर्चा की गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोष्ठी में प्रत्येक व्यक्ति को 55 लीटर जल देने पर चर्चा, जानें कार्यकर्ताओं ने क्या लिया अनोखा संकल्प

बृजमनगंज (महराजगंज): विकास खंड बृजमनगंज के ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए। इसी प्रकार शुद्ध पेयजल के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत सरकार पानी की टंकियों का निर्माण करा रही है।

पाइप लाइन के माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 55 लीटर जल सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। इसे लोगों को प्रयोग करना चाहिए। किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति एवं जिला पेयजल स्वच्छता समिति के समक्ष दर्ज कराकर समाधान कराना चाहिए।

कार्यक्रम में इंप्लीमेंट सपोर्ट बाबा रामकरन दास ग्रामीण विकास समिति के सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन हर घर जल के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को नल से  जल उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है।

इसके लिए प्रत्येक परिवार को ग्राम पर जल समिति के खाते में मेंटेनेंस चार्ज 50 रूपए भी देना है।

इस अवसर पर विजय कुमार, कृष्णा जायसवाल एव बीएमएम दिनेश कुमार समेत पांच ग्राम प्रधानों ने गोष्ठी में भाग लिया। 

जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव को इंडिया गठबंधन को और मजबूत करने के लिए टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Exit mobile version