Site icon Hindi Dynamite News

Delhi: जिसने महाकुंभ वाली मोनालिसा को जमीन से आसमान पर पहुंचाया, वह व्यक्ति पहुंचा जेल, जानिए वजह

महाकुंभ वाली मोनालिसा रातोंरात मशहूर हो गई। जिस व्यक्ति ने मोनालिसा को करोड़ों रुपये का पैकेज दिया, आज वह व्यक्ति जेल में है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi: जिसने महाकुंभ वाली मोनालिसा को जमीन से आसमान पर पहुंचाया, वह व्यक्ति पहुंचा जेल, जानिए वजह

नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा को फिल्म में काम देने वाले करने वाले सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रेप के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह गिरफ्तारी दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद नबी करीम थाना पुलिस ने की है। सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने झांसी की एक युवती को फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर शारीरिक शोषण किया और धमकियों के जरिए उसे चुप रखा।

कैसे दिया रेप की वारदात को अंजाम

उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। उस समय वह झांसी में रहती थी। कुछ समय तक ऑनलाइन बातचीत के बाद 17 जून 2021 को सनोज ने उसे फोन कर बताया कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुके हैं। पीड़िता ने सामाजिक दबाव का हवाला देकर मिलने से मना किया, लेकिन सनोज ने आत्महत्या की धमकी दी। डर के मारे वह उनसे मिलने गई। अगले दिन 18 जून 2021 को फिर आत्महत्या की धमकी देकर उसे रेलवे स्टेशन बुलाया। वहां से एक रिसॉर्ट में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया।

धमकी देकर चुप कराने का आरोप

पीड़िता ने अपनी एफआईआर में बताया कि सनोज ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए थे। धमकी दी कि यदि उसने विरोध किया तो वे इन्हें सार्वजनिक कर देंगे। इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए और फिल्मों में काम दिलाने का लालच दिया। इसी उम्मीद में पीड़िता मुंबई चली गई और सनोज के साथ रहने लगी। वहां भी सनोज ने उसका शोषण जारी रखा और कई बार मारपीट की थी। पीड़िता का आरोप है कि सनोज ने तीन बार जबरन उसका गर्भपात कराया। फरवरी 2025 में सनोज ने उसे छोड़ दिया और धमकी दी कि यदि उसने शिकायत की तो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

पुलिस जांच के बाद हुई गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर सनोज मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। सनोज ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। यह मामला तब और चर्चा में आया जब सनोज मिश्रा का नाम महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा से जुड़ा, जिसे उन्होंने अपनी फिल्म 'द मणिपुर डायरी' में कास्ट करने का दावा किया था। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
 

Exit mobile version