Site icon Hindi Dynamite News

कन्नौज कांड के आरोपी नवाब सिंह पर डिंपल यादव का बड़ा बयान

कन्नौज में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कन्नौज कांड के आरोपी नवाब सिंह पर डिंपल यादव का बड़ा बयान

मैनपुरी: कन्नौज में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म (Kannauj Rape Case) के आरोपी नवाब सिंह को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की लोकसभा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) का शुक्रवार को बड़ा बयान सामने आया है। पत्रकारों से बातचीत में डिंपल यादव ने कहा कि कन्नौज के आरोपी का सपा से कोई रिश्ता नहीं और वह भाजपा के करीब था।

मैनपुरी (Mainpuri) में सपा सांसद डिंपल यादव से पत्रकारों ने कन्नौज कांड से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने इसका जवाब दिया।
 
डिंपल यादव ने कहा कि 2019 में वह चुनाव हार गई थी और कन्नौज कांड के जिस आरोपी की बात की जा रही है, उसके साथ समाजवादी पार्टी का काफी सालों से कोई रिश्ता नहीं है और न ही वह पार्टी के लिये किसी तरह का काम कर रहा था।

डिंपल यादव ने कहा कि आरोपी (नवाब सिंह) लगातार भाजपा के संपर्क में थे। भाजपा के लोगों के साथ उनके अच्छे संपर्क हैं। 

सपा सांसद ने आगे कहा कि ‘इस मामले को लेकर जिस तरह से आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं और जो ये कहा जा रहा है कि उसने फंसाया है, किसने फंसाया है। मैं समझती हूं कि उस पर कार्रवाई होनी चाहिये। कार्रवाई और जांच के जो भी परिणाम हो, उसके अनुसार दोषी को सजा भी दी जानी चाहिये।

Exit mobile version