हीरा कारोबारी से 1.18 करोड़ रुपये की ठगी, दो आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

गुजरात के एक हीरा कारोबारी से 1.18 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में मुंबई से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2023, 5:21 PM IST

मुंबई: गुजरात के एक हीरा कारोबारी से 1.18 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में मुंबई से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात पुलिस ने मुंबई पुलिस के साथ समन्वय कर पश्चिमी उपनगर कांदिवली और मध्य मुंबई के लालबाग इलाके से शनिवार को इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों ने फरवरी में सूरत के हीरा कारोबारी से हीरा खरीदने के लिए संपर्क किया था। एक आरोपी ने शिकायतकर्ता को बातचीत में उलझाए रखा, जबकि दूसरे ने 1.18 करोड़ रुपये कीमत के असली हीरों को नकली हीरो से बदल दिया।

अधिकारी ने बताया कि जब व्यापारी को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है तो उसने गुजरात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी के मुताबिक, गुजरात पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी मुंबई में है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (साज़िश) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें सूरत अपराध शाखा को सौंप दिया गया है।

Published : 
  • 2 April 2023, 5:21 PM IST

No related posts found.