Site icon Hindi Dynamite News

कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी मे आस्था की डुबकी लगायी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी मे आस्था की डुबकी लगायी।

यह भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा आज का दिन है बेहद शुभ, भूलकर भी ना करें ये काम 

रामजन्मभूमि विवाद पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कार्तिक पूर्णिमा मेले में दूरदराज के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। स्नानार्थियों ने सरयू नदी में डुबकी लगाने के बाद प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर, कनक भवन मंदिर, प्रसिद्ध नागेश्वरनाथ मंदिर तथा श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन किया। सुरक्षा के कड़े प्रबंध होने के नाते हालांकि इस बार अपेक्षाकृत कम श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान किया। (वार्ता)

Exit mobile version