Delhi: हरिद्वार कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं को रहना होगा 14 दिन क्वारनटीन, दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शनिवार को एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा है कि हरिद्वार कुंभ से लौटे सभी श्रद्धालुओं को 14 दिनों के लिए घर में क्वारंटीन करना अनिवार्य होगा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2021, 9:24 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार मामले लोगों के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। आज दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का दूसरा दिन है। इस बीच राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया है।

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आदेश दिया है कि उन सब दिल्लीवासियों को जो कुंभ मेले से लौट रहे हैं या लौटेंगे उन सबको अनिवार्यतः 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। आदेश के मुताबिक 4 से 17 अप्रैल के बीच कुंभ मेला में गए लोगों को 24 घंटों के भीतर दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर अपनी जानकारियां जैसे नाम, पता, फ़ोन नंबर, आने-जाने की तारीख, अपलोड करनी होंगी। इसके अलावा जो लोग अप्रैल 18 से अप्रैल 30 के बीच वहां जाने वाले हैं, उन्हें जाने से पहले वेबसाइट पर जानकारियां देनी होंगी। इससे सरकार को उन्हें ट्रेस करने में मदद मिलेगी। जानकारियां अपलोड नहीं करने वालों को दो हफ़्ते के लिए सरकारी क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया जाएगा।

जारी आदेश

इसी तरह का आदेश उड़ीसा की सरकार ने जारी किया है। उड़ीसा सरकार ने आदेश दिया है कि कुंभ से लौटने वालों को प्रदेश में पैर रखने से पहले कोविड टेस्ट कराना पड़ेगा। इसके अलावा 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा।

बीते 24 घंटे में अबतक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 261500 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान कोरोना के चलते 1501 लोगों की मौत हुई है।

Published : 
  • 18 April 2021, 9:24 AM IST