Site icon Hindi Dynamite News

Development of India: अब होगा भारत वास्तव में सफल, जानिये क्या बोलें राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि भारत वास्तव में तभी सफल होगा जब महिलाओं को समाज में बराबरी का स्थान मिलेगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Development of India: अब होगा भारत वास्तव में सफल, जानिये क्या बोलें राहुल गांधी

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि भारत वास्तव में तभी सफल होगा जब महिलाओं को समाज में बराबरी का स्थान मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को राजनीति में अपना उचित स्थान हासिल करना चाहिए और भारत के भविष्य को आकार देना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर ‘इंदिरा फेलोशिप’ के लिए आवेदन करने से जुड़ा एक लिंक भी साझा किया। ‘इंदिरा फ़ेलोशिप’ भारतीय युवा कांग्रेस की एक पहल है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत वास्तव में तभी सफल होगा जब महिलाओं को हमारे समाज में बराबरी का स्थान मिलेगा। ‘इंदिरा फेलोशिप’ महिलाओं को सशक्त बनाने और राजनीति में बदलाव लाने का प्रयास करती है। उन्हें राजनीति में अपना उचित स्थान लेना चाहिए और भारत के भविष्य को आकार देना चाहिए – आधी आबादी, पूरा हक!’’

Exit mobile version