Site icon Hindi Dynamite News

NHAI-PWD की बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य की डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत

परिवहन मंत्रालय में NHAI-PWD की बैठक हुई। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी शामिल रहे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

नई दिल्ली: परिवहन मंत्रालय में आज सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में NHAI-PWD की बैठक हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुये।

बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य की डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बताया कि इस बैठक के बाद राज्य की सड़क परियोजनाओं में काफी तेज आयेगी।

बैठक के दौरान केशव मौर्य और नितिन गडकरी

बैठक के दौरान यूपी की विभिन्न सड़क परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: डिप्टी सीएम ने 5026 किसानों को दिये ऋण माफी प्रमाण-पत्र

परिवहन मंत्रालय में NHAI-PWD की बैठक

बैठक में डिप्टी सीएम ने नेशनल हाईवे के विकास पर भी चर्चा हुई। साथ ही इसके निर्माण में होने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर भी बात की गई। डिप्टी सीएम ने प्रदेश की सड़कों की ताजा स्थिति के बारे में भी बातचीत की।

इस बैठक में यूपीडा के सीईओ व प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी सदाकांत शुक्ला, राजशेखर सहित तमाम अफसर मौजूद रहे।
 

Exit mobile version