Site icon Hindi Dynamite News

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महराजगंज में सोशल मीडिया वालंटियर्स को दिया ये खास मंत्र

उत्त प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का महराजगंज आगमन के दौरान वालंटियरों को जीत का मंत्र दिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महराजगंज में सोशल मीडिया वालंटियर्स को दिया ये खास मंत्र

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का रविवार को जनपद आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए सोशल मीडिया वालंटियर्स को खास मंत्र दिए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जो सीट जीती जाएगी वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट होगी।

इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस केवल परिवार का भला चाहते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि देश को लूटने वालों की जगह जेल में है और विपक्षी दलों पर बोलते हुए झारखंड के पूर्व व दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा की जेल जाने के बाद भी स्तीफा नही दे रहे।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बिना कहा कि यह भी कहा कि जो लोग ईमानदारी का चालीस पढ़कर राजनीति में आए, वे आज भ्रष्टाचारी साबित हुए। उनको न्यायालय ने भी जमानत देने से मना कर दिया। उसके बाद भी वे इस्तीफा नहीं दे रहें है।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने भाजपा के संकल्प पत्र पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ में स्थायी सदस्यता दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र विकसित भारत की गारंटी है।

Exit mobile version