देवरिया: रेलवे ट्रेक पर मिले शव की हुई पहचान, जानिये कौन था मृतक और कैसे हुई शिनाख्त

देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में रविवार को रेलवे ट्रैक से बरामद शव की पहचान हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 November 2023, 2:46 PM IST

देवरिया: जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के भटौली बुजुर्ग के समीप रविवार को रेलवे ट्रैक पर मिले शव की पहचान हो गई। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त लगभग 18 घंटे बाद हो सकी। मृतक की पहचान के बाद उसके घर में मातम पसर गया है और पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रेलवे ट्रैक से बरामद शव की पहचान 19 वर्षीय अमन कुमार विश्वकर्मा पुत्र आत्माराम विश्वकर्मा के रूप में की गई। वह गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भटौली बुजुर्ग का निवासी था।

जीआरपी पुलिस ने शव की पहचान का काफी प्रयास किया। युवक के परिजन जब पोस्मार्टम हाउस पहुंचे तो  उन्होंने शव की पहचान की। मृतक अमन तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बताया जाता है कि वह घर से किसी कार्य के लिये बाहर निकला था।

Published : 
  • 20 November 2023, 2:46 PM IST