Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया पहुंची गोरखपुर की ACB टीम, रिश्वतखोर अधिकारी को जानिये कैसे किया रंगे हाथों गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक सरकारी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई के लिए उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया पहुंची गोरखपुर की ACB टीम, रिश्वतखोर अधिकारी को जानिये कैसे किया रंगे हाथों गिरफ्तार

देवरियाः उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक सरकारी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गोरखपुर से पहुंची एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, देवरिया कलेक्टरेट में शस्त्र लिपिक (Arms Clerk) राजेश कुमार रिश्वत लेते पकड़े गए। उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो, गोरखपुर ने रंगे हाथों दबोचा है।  

यह भी पढ़ें- खुले में मांस बेचने वालों पर चला प्रशासन का डंडा, अवैध निर्माण भी ध्वस्त

क्या है पूरा मामला 

बरियारपुर थाना क्षेत्र के महुई गांव निवासी दीनानाथ यादव का शस्त्र लाइसेंस खो गया था। उन्होंने जब शस्त्र लिपिक राजेश कुमार से संपर्क किया तो उसने खर्चा-पानी के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की। 

इसकी शिकायत दीनानाथ यादव ने एंटी करप्शन गोरखपुर से कीं। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर राजेश कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि जैसे ही दीनानाथ ने शस्त्र लिपिक को 10 हजार रुपये दिए वैसे ही एंटी करप्शन टीम पहुंच गई और उन्हें दबोच लिया। 

Exit mobile version