Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: ऑर्डर किया शाकाहारी बिरयानी, डिलीवरी ब्वॉय ने पहुंचा दिया मांसाहारी, और फिर…

कुछ दिनों पहले Zomato के Delivery Boy के धर्म के कारण ऑर्डर कैंसल करने का मामला चर्चा में था। जिसके बाद एक बार फिर से एक ऑलनाइन फूड कंपनी द्वारा शाकाहारी के बदले मांसाहारी खाना देने का मामला सामने आया है। जहां ऑन लाइन ऑर्डर में शाकाहारी बिरयानी के बजाय भेज दी गई मांसाहारी बिरयानी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: ऑर्डर किया शाकाहारी बिरयानी, डिलीवरी ब्वॉय ने पहुंचा दिया मांसाहारी, और फिर…

अलीगढ़: एक परिवार को ऑन लाइन बिरयानी मंगाना महंगा पड़ गया। जहां उन्हें शाकाहारी बिरयानी के बदले मांसाहारी बिरयानी दे दी गई। जब इसकी शिकायत की गई तो डिलीवरी कंपनी ने पैसे देकर मामले को सुलझाने की कोशिश की। 

यह भी पढ़ें: मुहरर्म के दिन हनुमान चालिसा का पाठ करने पर दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग

अलीगढ़ के सासनी गेट पला रोड स्थित नंदनी उपाध्याय ने स्विगी की ऑन लाइन साइट पर एक शाकाहारी बिरियानी का ऑडर किया था। जिसरी डिलीवरी जितेंद्र कुमार ऊर्फ जीतू नाम के डिलीवरी ब्वॉय ने की थी। जब वो बिरयानी खाने बैठे तो उनके दातों तले हड्डी का पीस आया तो उन्हें पता चला की बिरयानी शाकाहारी नहीं बल्कि मांसाहारी थी। बिल के अनुसार यह ऑर्डर दोदपुर स्थित बिरियानी किंग से भेजा गया था।

यह भी पढ़ें: गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें, आते-जाते स्कूली बच्चे हो रहें चोटिल, अधिकारी मौन

नंदनी का कहना है कि श्राद्ध पक्ष में मांसाहारी खाना खिला कर उनका धर्म भ्रष्ट किया गया है। साथ ही कहा कि इसमें स्विगी या डिलीवरी ब्वॉय से ज्यादा गलती उस होटल की है जहां से ऑर्डर किया गया था। जब होटल से इसकी शिकायत की गई तो उन्होनें 200 रूपए का कूपन देकर जो की बिरयानी की कीमत थी, देकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की। 

Exit mobile version